सिवान: प्रसव के दौरान हुई मौत मामले में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित मार्क्स हेल्थ केयर सेंटर पर सोमवार की दोपहर प्रसव के दौरान हुई प्रसूति की मौत मामले में पीड़ित परिजन व चिकित्सक के भाई द्वारा एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के सम्बंध में मृत महिला की मां दरौली थाना क्षेत्र के पटेढ़ा बलहू निवासी गीता देवी ने चिकित्सकों पर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. जिसमें उसने कहा है कि मैं अपनी पुत्री को प्रसव के लिए डॉ श्वेता रानी के क्लीनिक में लेकर आई थी. जहां 50 हजार रुपये जमा किया और ऑपरेशन थिएटर में चिकित्सक लेकर चले गए. फिर अंदर से स्ट्रेचर पर उसका शव लेकर बाहर निकले और बोला गया कि तुम लोग उसे लेकर सदर अस्पताल चले जाओ.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब हम लोगों ने देखा कि वह मर चुकी है तब हम लोगों ने पूछताछ की तो हम लोग के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया गया. जिसमें मेरा पुत्र अजय साहनी और मैं गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं दूसरी तरफ चिकित्सक के भाई रमेश प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार ने पीड़ित परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि मार्क हेल्थ केयर के दो चिकित्सक डॉ. श्वेता रानी और प्रदीप कुमार 5 से 6 दिनों से बाहर टूर पर गए हुए हैं. सोमवार को प्रसव पीड़ा से कराती एक मरीज मैना देवी को लाया गया जहां स्टाफ ने 300 जमा कराकर डॉ प्रदीप कुमार सुमन को बुलाकर उसकी जांच कराई. जहां उसके पेट में असहनीय दर्द था.

जांच उपरांत पाया गया कि उसका सांस भी धीरे चल रहा है और उसका बीपी गिरा हुआ है. यही नहीं बच्चे का धड़कन ही नहीं मिल रही है. जिसके बाद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ऑक्सीजन लगाकर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया और कुछ ही देर बाद गीता देवी और अजय साहनी 10 से 15 लोगों को लेकर पहुंचे और क्लीनिक में आकर हंगामा करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीड़ित परिजनों द्वारा क्लीनिक में मौजूद स्टाफ रेनू देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि पीड़ित परिजनों द्वारा 50 हजार की रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और केस में फंसाने का भी धमकी दिया जा रहा था.