परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बभनबारा गांव में सोमवार की रात में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर लंबे अरसे से फरार वारंटी व राधा भगत के पुत्र राजकुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया. आइओ एएसआइ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार भगत के खिलाफ बहुत पहले कुर्की का आदेश निकला था.
विज्ञापन
		
साथ ही,2020 में उसके खिलाफ वारंट निकला था. लेकिन बावजूद वारंटी राजकुमार कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था.उसके बाद एएसआइ शैलेश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से राजकुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कुर्की वारंटी राजकुमार भगत को मंगलवार को कोर्ट में उपस्थापन के लिए जेल भेज दिया.
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													