गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मंगलवार को एनएच-27 पर डीजल लूटने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई. बच्चे से बड़े तक बोतल लेकर पहुंच गए थे. फरीदाबाद से सिलीगुड़ी जा रहा स्कूटी से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटने के बाद घायल ड्राइवर और खलासी को बचाने के बजाए लोग डीजल लूटते रहे. हादसा नगर थाना क्षेत्र के बसडीला मोड़ के पास एनएच-27 पर हुआ है.
दरअसल हादसे के बाद आसपास के लोग जुट गए थे. लोगों की काफी भीड़ लग गई. ऐसे में लोगों ने जब ट्रक पलटने के बाद उसकी टंकी को देखा तो जान की परवाह किए बगैर बोतल सहित जो भी बर्तन मिला उसमें भरना शुरू कर दिया. कोई बोतल तो कोई गैलन लेकर तेल लूटने में व्यस्त दिखा. तेल लूटने के लिए दर्जनभर की संख्या में लोग मौजूद थे. इसमें नौजवान और काफी संख्या में बच्चे शामिल थे.
पुलिस ने लोगों को किसी तरह से हटाया
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जैसे-तैसे हटाया. इस घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस घटना में खलासी को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक यूपी के फरीदाबाद से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहा था. अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और एनएच-27 किनारे ट्रक गड्ढे में पलट गया. इस घटना के काफी देर के बाद जेसीबी से ट्रक को सड़क पर लाया गया. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.