परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को शहर के दयानंद कांप्लेक्स में संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महाराजगंज को जिला बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक स्वर में महाराजगंज को जिला बनाने के लिए आंदोलन की धार को और तेज करने की सहमति बनाई। आंदोलन की धार देने की इस कड़ी में महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 20 सितंबर को शहर के शहिद फुलेना स्मारक परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस धरना कार्यक्रम में अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों के गांव-गांव और लोकसभा के सभी गांवों में घूम-घूमकर महाराजगंज को जिला बनाने में योगदान देने के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा। बैठक में मार्कंडेय सिंह, राजकिशोर गुप्ता, जगदीश सिंह, देवेंद्र कुमार अभय, दयाशंकर पांडेय, रामराज प्रसाद, राहुल सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
महाराजगंज को जिला बनाने की रणनीति तेज करने का निर्णय
विज्ञापन