परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाने के ढेबर चंवर से रविवार को बरामद युवक के शव की पहचान पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मृत युवक की पहचान के लिए हर सम्भव कोशिश में जुटी है, ताकि युवक की हत्या के कारणों से पर्दा उठाकर अपराधियों को पकड़ा जा सके। लेकिन, घटना के दो दिन बाद भी मृत यूवक की पहचान होना अभी बाकी है। मृत युवक की पहचान नहीं होने से लोगों के उस संभावनाओं को बल मिलता है, जिसमें युवक की शव के पहचान के लिए जुटे लोगों द्वारा पहचान नहीं होने पर युवक का कहीं और से अपहरण कर ढेबर चंवर में लाकर हत्या की घटना को अंजाम देने का अंदेशा है।
रविवार को पुलिस ने पचरुखी-दारौंदा थाने की सीमा स्थित ढेबर चंवर से युवक का शव बरामद किया था। पुलिस ने अपराधियों द्वारा गला रेतकर युवक की हत्या करने की पुष्टि की थी। लेकिन, पुलिस की पूछताछ में मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। ऐसे में पुलिस को अब युवक के हाथ पर महाकाल और गर्दन पर बने टैटू के सहारे ही उसकी पहचान की उम्मीद है। इस मामले में मृत युवक की पहचान और अपराधियों की धर- पकड़ के लिए पुलिस की संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।