दरौली: गोपालपुर बंधे पे सलुईस गेट लगाने को ले किसानों ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड परिसर स्थित धरना चबूतरा पर मंगलवार को किसानों ने सलुईस गेट लगाने की मांग को लेकर धरना दिया। भारतीय जनमंच के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि दरौली गोपालपुर बंधे पर एक सलुईस गेट था। पुल के जर्जर होने पर 2008 में नया पुल का निर्माण सरकार ने करा दिया। लेकिन, नए पुल में सलुईस गेट को नहीं लगाया। इससे दरौली, मुड़ा, कृष्णपाली, गोपालपुर गांव के हजारों एकड़ खेत में नदी के पानी जमने से खरीफ की फसल प्रत्येक वर्ष बर्बाद हो जाती है। सैकड़ों एकड़ खेत में रवि फसल की खेती नहीं पाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि दरौली गोपालपुर बांध में सलुईस गेट लगाने के लिए 2008 से 2021 तक कई बार विधायक, सांसद, डीएम को सलुईस गेट लगाने के लिए आवेदन देकर गुहार लगाई। बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं उन्होंने कहा की प्रशासन एवं नलजनप्रतिनिधि दोनों की आंख कान बंद है। अगर समय रहते सलुईस गेट नहीं लगा तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मौके पर कृष्णा चौधरी, वीरेंद्र सिंह, श्रीराम मिश्रा, बाबुनन्द राय, परशुराम राय, मनोज दूबे, हीरा भगत, पदुम राय थे।