परवेज अख्तर/सिवान: सदर प्रखंड के भंटापोखर स्थित वेयरहाउस में जिले में पूर्व के हुए चुनाव में उपयोग किए गए ईवीएम रखे गए हैं। आयोग के निर्देश पर वेयरहाउस का निरीक्षण डीएम अमित कुमार पांडेय ने विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को किया। इस दौरान डीएम ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य स्थिति का जायजा लिया।
डीएम ने वेयरहाउस के सभी मंजिल पर रखे गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीवी, अग्नि सुरक्षा व वेयरहाउस परिसर की सुरक्षा संबंधित सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य मामलों की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने संबंधित अधिकारी व कर्मियों से पूछताछ की व इसके मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मौके पर एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय, भाजपा के संजीव प्रकाश व राजद के शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।