सिवान: बीते छह महीनों में ई-टिकट के कुल 11 मामले किए गए दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: हेल्पलाइन शिकायत और ट्विटर सहित अन्य यात्री समस्याओं के निराकरण मामले में बीते छह महीने के परफार्मेंस के आधार पर स्थानीय आरपीएफ की टीम का कार्य काफी सराहनीय रहा है। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर अभिषेक के कुशल निर्देशन में प्राप्त गाइडलाइन का आरपीएफ टीम द्वारा बखूबी से पालन किया गया है। शिकायत मिलने पर तत्परता से किए गए कार्य के परिणाम स्वरूप आरपीएफ की टीम ने एक जहरखुरान, एक फर्जी टीटी, 04 यात्री संबंधी अपराधों के चोर की गिरफ्तारी, बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब 426775 रुपये कीमत की बरामदगी तथा 05 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रेल संपत्ति के चोरी के मामलों में शत प्रतिशत रेल संपत्ति की बरामदगी के साथ ही साथ कुल 08 चोर एवं दो रिसीवरों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई है। इसी प्रकार बुक सुधा माल के मामलों में भी पूरे माल के साथ शत प्रतिशत बरामदगी के साथ-साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत यात्रा के दौरान यात्री के छूटे हुए 01 लाख 75 हजार रुपये रिकवर कर वापस किए गए हैं। इसके अतिरिक्त मोबाइल एवं अन्य सामग्री सहित करीब ₹05 लाख का कीमती सामान को वापस किया गया। आपरेशन जीवनरक्षा अभियान के तहत 03 महिला/ पुरुष एवं एक बच्चे को आत्महत्या से बचाया गया।

11 साइबर कैफे संचालकों की हुई गिरफ्तारी जबकि 04 कर्मी हैं वांछित

ई- टिकट दलालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 11 मामलों का पंजीकरण करते हुए 11 साइबर कैफे संचालकों की गिरफ्तारी की गई है, एवं 04 कर्मी वांछित हैं। इस दौरान लाइव ई – टिकट 74224 रुपए के साथ-साथ प्रीवियस ई- टिकट 279204 रुपए की बरामदगी की गई। विगत 3 दिन पूर्व ही आरपीएफ ने करीब 52 लाखों रुपए के सोने के जेवरात जब्तकर कार्यवाई किया है।

इनकी रही विशेष भूमिका

सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन के पर्यवेक्षण में स्थानीय आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव तथा उनके अधीनस्थ बल सदस्यों की ईमानदारी पूर्वक कार्य, रेलवे व देश तथा आरपीएफ के प्रति समर्पण एवं कर्तव्य निष्ठाता का परिचायक है।