सीवान के इंडियन बैंक से 22 लाख की लूट, दहशत

0
  • गन प्वाइंट पर कैशियर से मांगा चाबी और चंद मिनट में लूट ली रकम
  • सात की संख्या में पहुंचे थे नकाबपोश अपराधी
  • शाखा प्रबंधक के विरोध जताने पर की मारपीट

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड के राजेंद्र पथ पर स्थित इंडियन बैंक में हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने चंद मिनट में तकरीबन 22 लाख रुपये की लूट ली. घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सात की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों में दो बैंक के मुख्य द्वार पर रुक गए. पांच की संख्या में अपराधी बैंक के भीतर प्रवेश किया और गन प्वाइंट पर बैंक कर्मियों को रखते हुए तकरीबन 22 रुपए की लूटपाट कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना सीवान एसपी को दी. घटना की जानकारी मिलते हीं सीवान तेजतर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीपीओ श्री जितेंद्र कुमार पांडे समेत तमाम थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 05 30 at 8.17.13 PM

वहीं दूसरी तरफ लूट के बाद बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. इस संबंध में बैंक के कैशियर अमित कुमार ने बताया कि नकाबपोश बदमाश एकाएक अंदर प्रवेश किए और केबिन में जो भी कर्मचारी बैठकर काम कर रहे थे. सभी को एक तरफ कर दिया. इसके बाद बैंक उपभोक्ताओं को दूसरी तरफ खड़ा करके सैफ का चाबी लेकर पूरे रुपयों बैग में भरकर हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए.

WhatsApp Image 2022 05 30 at 8.17.11 PM

यहां बतादें कि करीब डेढ़ माह पहले सीवान नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित गुलजार बाजार के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने 26 लाख 40 हजार रुपये लूट ली थी. पुलिस अभी इस घटना का उदभेदन भी नहीं कर सकी थी कि बेखौफ अपराधियों ने सीवान शहर में दिनदहाड़े लूटपाट की यह दूसरी घटना को अंजाम दिया है.एसपी ने कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बैंक का सीसी फुटेज खराब होने के चलते अगल-बगल के सीसी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.शीघ्र इस घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

WhatsApp Image 2022 05 30 at 8.17.12 PM 1