विश्वकर्मा पूजा कल, तैयारी में जुटे भक्त

0
vishvakarma puja

परवेज अख्तर/सिवान : शहर व आसपास के क्षेत्रों में शिल्पकारों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को पूरे श्रद्धा के साथ विभिन्न जगहों पर बाबा विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी। इसको लेकर कई जगहों पर पंडाल सजाया गया है। प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का कार्य रविवार को पूरा कर लिया गया। वहीं देर रात तक बाजारों में इसको लेकर कई दुकानों में साफ सफाई के साथ खरीदारी करते हुए लोगों को देखा गया। शहर के बबुनिया रोड़, तरवारा रोड़, सिसवन ढ़ाला रोड़ सहित कई जगहों पर स्थित गैराज में प्रतिमा स्थापित कर बाबा विश्वकर्मा की पूजा की गई है। साथ ही आकर्षक विद्युत व पुष्प सज्जा की गई है। मूर्ति कलाकारों द्वारा विगत कई दिनों से बाबा विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा था। सोमवार की सुबह भगवान विश्वकर्मा की पूजा हवन और आरती के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएेगा। यंत्रों की दुकानों, कंप्यूटर, जेनरेटर दुकानों, वाहन स्टैंडों, हार्डवेयर आदि की दुकानों में तैयारी जोरों पर है।इसको लेकर जगह-जगह सफाई, पंडाल बनाने कार्य तथा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा आदि रखने का कार्य अंतिम चरण में था। जहां प्रतिमा नहीं होगी, वहां फोटो के माध्यम से ही पूजा की जाएगी। बाजारों में काफी चहल-पहल रही। मिठाई, फल आदि की दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ देखी गई। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी चल रही है। प्रखंडों में भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर कई तैयारियां की गईं हैं। जिले के सभी प्रखंडों के बस स्टैंड, आॅटो स्टैँड में इस दिन पूजा अर्चना के बाद चालकों द्वारा कई विविध कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali