महाराजगंज में शराब तस्‍कर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इससे शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। सोमवार को एक शराब धंधेबाज का घर तो दुसरे शराब कारोबारी के दुकान को सील किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है। पुलिस के द्वारा अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मोहन बाजार निवासी जितेंद्र कुमार को बार- बार चेतावनी और कार्रवाई करने के बाद भी शराब का धंधा कर रहा है। जेल भेजने के बाद भी वह धंधेबाज जेल से वापस आने के बाद भी होटल से शराब का कारोबार कर रहा था। एक सप्ताह पूर्व गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के मोहन बाजार स्थित जायसवाल होटल में छापेमारी की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छापेमारी के दौरान टीम ने होटल में शराब पी रहे तीन लोगों को रंगों हाथों पकड़ लिया था। होटल की तलाशी में शराब भी बरामद की गई थी। इस मामले मे होटल मालिक गणेश प्रसाद के पुत्र जितेंद्र को उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसकी दुकान को सोमवार को सील कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर शहर के राजेन्द्र चौक निवासी राजेश कुमार के घर से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो दिन पूर्व उसके घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के एक रूम में छुपाकर रखें 10 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की थी। हालांकि शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल रहा। सोमवार को पुलिस ने उसके घर को सील कर दिया है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार के निर्देश पर सोमवार को थाना क्षेत्र के मोहन बाजार निवासी जितेंद्र कुमार के जायसवाल होटल एवं राजेन्द्र चौक निवासी राजेश कुमार के घर को सील कर दिया गया है।