सिवान: पेट्रोल, डीजल व गैस पर लगे सभी टैक्स को ले माले का प्रदर्शन

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान: कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता व बढ़ते अपराध के खिलाफ वाम दलों के राष्ट्रव्यापी आहृवान के तहत शहर में भाकपा माले, टीपीआई, सीपीएम के संयुक्त बैनर तले सोमवार को मार्च का आयोजन किया गया। शहर के ललित बस स्टैंड से शुरू हुआ मार्च गोपालगंज मोड़ व बबुनिया मोड़ होकर जेपी चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गई। मार्च का नेतृत्व जीरादेई विधायक अमरजीत कुभवाहा, भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, केन्द्रीय कमेटी के सदस्य नैमुद्दीन अंसारी, सीपीआई के तारकेश्वर यादव व सीपीएम के फूल महम्मद अंसारी कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान वक्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व गैस पर लगे सभी टैक्स को वापस लेने की मांग करते हुए राशन कार्ड की सूची से गरीबों का नाम नहीं काटने की मांग की। वहीं, विश्वकर्मा हत्या कांड मे फंसाए गये माले नेताओं व कार्यकर्ताओं पर से फर्जी मुकदमा वापस लो, महाराजगंज थाना क्षेत्र में नट परिवार को आग के हवाले करने वाले, मधवापुर में दलित परिवार को घर बनाने से रोकने व आग लगाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके साथ – साथ ही जनवितरण प्रणाली की दुकानों में गेहूं समेत रोजमर्रा के सभी सामानों की व्यवस्था करने, गैर आयकर परिवार को 1500 रुपये मासिक देने, गरीबों की थाली में अनाज की गारंटी देने, शहरी क्षेत्र के लिए रोजगार की गारंटी, रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को नहीं उजाड़ने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने की बात सभा में शामिल वामपंथी नेताओं ने की।