परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर में एक कंपनी के द्वारा लोन दिलाने के नाम पर लोगों से रूपये जमा कराने पर लोगों ने हंगामा किया। कंपनी के एक कर्मचारी का घेराव भी किया। पुलिस में शिकायत के बाद लोगों ने कर्मचारी को घर जाने दिया। जानकारी के अनुसार, लगभग छह माह से एक कंपनी का कार्यालय चल रहा है। जिसमें कोरोना काल के दौरान सरकार के द्वारा जारी किये गये फंड से लोन दिलाने का भरोसा दिया गया है।
लगभग सौ लोगों से पांच से छह हजार रूपया निबंधन के रूप में लिया गया है। कंपनी का कर्मचारी कुछ दिनों से कार्यालय में नहीं आ रहा था। रविवार को उसके कार्यालय में आने के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कई माह बाद भी लोन की राशि नहीं मिलने से नाराज लोग पूछताक्ष कर रहे थे। बाद में लोगों ने लोन की राशि मिलने में देर पर हो हल्ला किया था। इस संबंध में किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि एक महिला के द्वारा उसके पति को बंधक बनाने की शिकायत मिली है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।