परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर पुलिस ने सोमवार की बीती रात दर्जनों चोरी व डकैती कांड के नामजद अभियुक्त को छपरा जिले रसूलपुर थाने के बलियाकोठी निवासी राजगिरि राम के 32 वर्षीय पुत्र भोला राम को गिरफ्तार किया है. सोमवार की देर रात थाने के पुअनि अमरेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ बलिया कोठी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त अभियुक्त पुलिस की भय से अपने घर में दुबक गया था. जहां पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आंदर/एम एच नगर थाना कांड संख्या 88/18 का नामजद अभियुक्त था.
गौरतलब हो कि इसी थाने के गोपी पतियांव निवासी कृष्णानंद सिंह के घर बीते 17 मई 2018 की रात हथियार से लैस दर्जनभर सशस्त्र डकैतों ने 50 हजार नगद सहित तकरीबन ढाई लाख से अधिक की संपत्ति लूट लिया था. डकैती की घटना के दौरान ग्रामीणों से अपने आप को घिरते देख डकैतों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया था. डकैतों की गोलीबारी से गांव के आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया था. घटना के बाद पुलिस ने इसी थाने के जलालपुर अपने समधी के यहां ठहरे दो बदमाश चैनपुर भदौर निवासी जब्बार नट व चैनपुर निवासी मुमताज नट को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उस वक्त किसी अपराधिक घटना की योजना बना रहे थे. पुलिसिया पूछताछ में दोनों डकैतों ने इस डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी.