- वर्षों से बसे हुए सरकारी जमीन पर भूमिहीन-गरीबों का उजड़ना बन्द करों
- राशन कार्ड से गरीबों का नाम काटना बन्द करों
परवेज अख्तर/सिवान: भाकपा-माले ने आंदर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व भाकपा-माले के प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने किया. अपने पांच मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. मांगों में सरकारी जमीन पर वर्षों से बसे गरीबों को उजाड़ने का काम बंद किया जाय एवं जिन गांवों में नोटिस दिया गया है. सभी भूमिहीनों को जमीन बंदोबस्त कर दो आवास, शौचालय आदि उपलब्ध किया जाय. भारी पैमाने पर गरीबों का राशन कार्ड काटने का काम सरकार द्वारा किया गया. सभी कटे राशन कार्ड को राशन दिया जाय एवं वंचित राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड देने का प्रबन्ध किया जाय. गरीबों को राशन, दाल, तेल, चीनी, नमक आदि देने का प्रबंध किया जाय. प्रधानमंत्री आवास योजना बिचौलियों द्वारा रिश्वत खोरी पर रोक लगाई जाय,मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम 600 रुपया मजदूरी दिया जाय व सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ़्री दिया जाय.
धरना को संबोंधित करते हुए स्थानीय विधायक सत्यदेव राम ने कहा आज हम धरना दे रहे है लेकिन प्रखंड के अधिकारी अपने काम में व्यस्त के चलते मुख्यालय में नहीं है, ये अधिकारी काम मे इतना व्यस्त रहते है कि नल से जल नहीं टपका, हम धरना के माध्यम से कहते अगर गरीबों का राशन कार्ड में नाम कटना बंद करे एव गरीबों को उजाड़ना बंद करे, नहीं तो गरीब आपके बुलडोजर का जबाब जरूर देंगे. हमारी लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी. धरना प्रदर्शन में इनौस जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव, पूर्व जिलापार्षद शीतल पासवान, जिलापार्षद मंजू देवी, पूर्व प्रमुख मीना देवी, मुन्ना गुप्ता, कृष्णा राम, प्रेम राम, ललन यादव, चन्द्रभान ठाकुर, उधव यादव, मुखिया शारदा देवी, दीनानाथ राम, श्रीराम मांझी, विनोद यादव, पूर्व मुखिया गोरख साह, चंद्रमा राम आदि उपस्थित थे.