सीवान में बरात जाने के दौरान युवक की चाकू घोंपकर हत्या मामला, गांव के ही दबंगों ने आपसी रंजिश में उतारा था मौत के घाट, 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव में मंगलवार की संध्या 4:30 बजे बरात जाने के दौरान युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में मृतक के भाई चंद्रमा यादव ने गांव के ही 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि मैं अपने बड़े भाई चंदन कुमार पिता लल्लन यादव के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था। जैसे ही गांव के जगदीश यादव के घर के समीप पहुंचा इसी दौरान अपने हाथों में चाकू,फसुली लिए हमारे ही गांव के स्व. द्वारिका यादव के 52 वर्षीय पुत्र जगदीश यादव,धनेश यादव, मुकेश यादव, रंजन यादव तीनों पेसरान जगदीश यादव, इसके अलावा रवि कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, राजा यादव तीनों पेसरान शिवजी यादव, छोटू कुमार यादव पिता राजेंद्र यादव तथा जगदीश यादव के दामाद जिसका नाम पता नहीं मालूम समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आपसी रंजिश की वजह से हुई युवक की हत्या

मृतक चंदन कुमार के छोटे भाई चंद्रमा यादव ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि आपसी रंजिश की वजह से उनके भाई को इन सभी लोगों ने घेरकर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद मेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान भाई को मारते देख इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने मेरी पिटाई कर दी जिसके बाद में चिलाते हुए वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। हो-हल्ला की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद सभी लोग धमकी देते हुए वहां से निकल गए। कोई घटना में मृतक के छोटे भाई के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

युवक की हत्या के बाद फरार हैं आरोपित

बतादें कि चंदन कुमार यादव की हत्या के बाद नामजद सभी अभियुक्त अपने घर से फरार है। मंगलवार की संध्या युवक की मृत्यु होने के बाद आक्रोशित परिजन उसके शव को लेकर आरोपित के दरवाजे पर रखकर कई घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कई थानों की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश करती रही। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस घटना में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।