छपरा: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण/भौतिक सत्यापन के लिए आयोजित होने वाले विशेष अभियान की घोषणा कर दी गई है यह विशेष अभियान 2 जून से 22 जून तक चलाया जा रहा है मशरक बीडीओ मो आसिफ ने गुरुवार को बताया कि जीवन प्रमाणीकरण के लिए हर पंचायत में अलग-अलग तारीखों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वैसे जिनका जीवन प्रमाणीकरण नही हुआ है वैसे लाभुकों के लिए पंचायतवार/वार्ड वार रोस्टर तैयार कर कर्मियों जैसे आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, विकास मित्र या अन्य सक्षम कर्मी की प्रतिनियुक्ति करते हुए लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
इस अभियान के क्रम में उन्होंने पेंशनधारियों के सत्यापन को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कहीं। जीवन प्रमाणीकरण के लिए 2 जून को चांद कुदरिया पंचायत के सामुदायिक भवन,3 जून को कर्ण कुदरिया पंचायत के मनरेगा भवन,4 जून को डुमरसन पंचायत के सामुदायिक भवन,6 जून को अरना पंचायत के सामुदायिक भवन, 7 जून को बंगरा पंचायत के पंचायत भवन,8 जून को कवलपुरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन, 9 जून को बहरौली पंचायत के पंचायत भवन, 11 जून को जजौली पंचायत के पंचायत भवन,13 जून को खजुरी पंचायत के सामुदायिक भवन, 15 जून को नवादा पंचायत के सामुदायिक भवन, 16 जून को मदारपुर पंचायत के सामुदायिक भवन,17 जून को सोनौली पंचायत के सामुदायिक भवन,18 जून को सेमरी पंचायत के सामुदायिक भवन,20 जून को गंगौली पंचायत के पंचायत सरकार भवन,21 जून को मशरक पूर्वी के नगर पंचायत भवन,22 जून को मशरक पश्चिमी के नगर पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।