महाराजगंज: क्षपं सह जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह तैयारी बैठक आयोजित

0
Siwan Online News

18 जून को पटना के बापू सभागार में होगी बैठक

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज स्थानीय शहर के निर्मल मैरेज हॉल में क्षत्रिय पंचायत जन प्रतिनिधियों के साथ पटना से आये क्षत्रीय समाज के नेताओं ने बैठक की. अध्यक्षता दरौंदा प्रखंड के मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की. बैठक में आगंतुक नेताओं ने सत्ता में भागीदारी के लिए क्षत्रीय समाज को एकत्रित रहने की पाठ पढ़ाई. इसके लिए क्षत्रीय जन प्रतिनिधियों को 18 जून को पटना के बापू सभागार में होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. जदयू के एमएलसी संजय सिंह ने कहा महाराणा, वीरकुंवर विचार मंच के बैनर तले 18 जून को पटना के बापू सभागार हॉल में क्षत्रिय पंचयात जन-प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन होगा. जिसमें क्षत्रिय समाज के पंचायत जन प्रतिनिधियों को एकत्रित होने की बात कही. बिहार के कोने-कोने से क्षत्रिय समाज के जनप्रतिनिधि लोग शामिल होंगे. जिसमें सीएम नीतीश कुमार सम्मान समारोह को संबोधित करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह आयोजन समाज की एकजुटता और प्रदेश के विकास में समाज की भूमिका को लेकर होगी. बिहार के पूर्व गन्ना मंत्री जदयू नेता गौतम सिंह ने क्षत्रिय जनप्रतिनिधि भाईयों से आग्रह किया कि आप अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने का काम करें. महाराजगंज में क्षत्रिय पंचायत जन-प्रतिनिधि सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में एमएलसी विनोद सिंह ने कहा कि बिहार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सबसे तेज गति से विकास कर रहा है.

इसमें क्षत्रिय समाज की विशेष भागीदारी होनी चाहिए. जदयू नेता राणा रणधीर सिंह ने 18 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन समय की मांग है, जिसमें समाज के सभी लोगों को शामिल होना चाहिए. बैठक में मुखिया आलोक सिंह, उमाशंकर सिंह, आशा सिंह, सविता सिंह, दिलीप कुमार सिंह, शेषनाथ सिंह, गुड्डू सिंह, विजय प्रसाद वर्मा, पवन सिंह, सुभाष सिंह, ओमप्रकाश, रवि कुमार सिंह, रामकृष्ण उसका का कामाख्या सिंह आदि भारी संख्या में पंचायत जन प्रतिनिधि उपस्थित थे .