जीरादेई: विवादित पोखरे से प्रशासन ने मरवाया मछली

0

प्रखंड के चंदोली गंगौली पंचायत के बेदवलिया गांव का है मामला

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के चंदोली गंगौली पंचायत के बेदवलिया गांव में मंगलवार के दिन विवादित पोखरे से प्रशासन में मछली मरवाया. पोखरी से मछली मरवाने के दौरान ही स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस संबंध में स्थानीय लोगो ने शासन से भी पूछताछ की. हालांकि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्थानीय लोक प्रशासन के विरुद्ध कड़ा रुख अपना कर विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिए. हल्ला हंगामा होने पर स्थानीय प्रशासन ने लोगों पर लाठियां भी चटकाई. वहीं विवादित पोखरी से मछली मरवाने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चार मजिस्ट्रेट पांच थाने के पुलिस के साथ-साथ सशक्त बल भेजे गए थे जिनके देखरेख में मछली मरवाया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों का आरोप है कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर विपक्षी को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है. वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी एसके झा ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारियों को दिशा निर्देश पर मछली मरवाया गया. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रशासन से उलझ गए. वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. अंचलाधिकारी ने आगे बताया कि उक्त लोगों को अंदर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं मौके पर अंचलाधिकारी मैरवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष जीरादेई, थानाध्यक्ष आंदर, थानाध्यक्ष असांव सहित पांच थाने के अलावे दर्जनों लाठी बल व महिला पुलिस कर्मी शामिल रही.