परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव के शैलेश सिंह के चिमनी पर काम करने वाले एक मजदूर की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की देर रात तकरीबन 1:00 की है। मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के चितबिश्वास गांव निवासी स्व.जितेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है। दीपक कुमार सिंह चिमनी पर ट्रैक्टर चालक का काम करता था। घटना के संबंध में मृतक के चचेरा भाई राजकिशोर सिंह ने बताया कि शैलेंद्र सिंह के चिमनी पर गुरुवार की देर रात तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर अपने साथ एक लड़की को लेकर पहुंचे थे।
सभी लोगों ने चिमनी पर रह-रहे दीपक को वहां से हटाने की कोशिश की। इधर शराब के नशे में लड़की को लेकर भूखे भेड़ियों की तरह उसकी आबरू के साथ अपना हवस मिटाने पहुंचे दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने दीपक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हादसे के पीछे चिमनी पर काम करने वाले कुछ मजदूरों की हाथ होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया है।
डरैला गांव स्थित बीएचएस ईंट उद्योग चिमनी पर ट्रैक्टर चलाता था दीपक
गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव के शैलेश सिंह के बीएचएस ईंट उद्योग चिमनी पर दीपक कुमार सिंह ट्रैक्टर चालक का काम करता था। मृत युवक के परिजन ने बताया की इसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। इसकी हत्या ईंट भट्ठा पर काम करने वाले कुछ लोगों द्वारा की गई है क्योंकि कुछ लोग शराब के नशे में थे और चिमनी पर लड़की लेकर गए थे। जिसका मृत युवक ने विरोध किया तो इस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताते चलें कि मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी की बात चल रही थी। उसकी मृत्यु खबर के बाद माता सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दे कि अपनी छोटी बहन और भाई और मां के बीच वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।