झड़प की घटना को पुलिस नहीं कर रहीं पुष्टि
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी के रामगढ़ पंचायत के बिरती गांव में शनिवार को दो पक्षों में झड़प हो गई. इसमें एक महिला के घायल होने की सूचना है. झड़प के संबंध में बताया गया कि शनिवार की सुबह बिरती गांव में दो लोग पहुंचे तथा शौचालय सर्वे करने के नाम पर ग्रामीणों से आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर मांगने लगें. तभी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस दौरान सर्वे करने गए उक्त लोगों ने गांव के दूसरे मोहल्ले के कई लोगों को फोन करके बुला लिया. उसके बाद मामला गरमा गया और दोनों पक्ष उलझ गए.
दोनों पक्षों के लोगों ने हाथ में लाठी डंडा लिए एक दूसरे से भिड़ गए. ग्रामीणों ने बताया की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराई. इधर घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस इस झड़प की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है. मामले में जब ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव से पूछा गया तो बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उधर, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.