दो दिवसीय तरंग प्रतियोगिता का समापन

0
tarag

परवेज अख्तर/सिवान : कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्पोर्टस मीट तरंग का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुरारी सिंह के वासुरी वादन व पूनम कुमारी के स्वागत गान के साथ हुआ। तत्पश्चात जिले के 19 प्रखंडों से आए छात्रों ने अपने अपने झंडे के साथ मार्चपास्ट किया। उसके बाद 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा 100 गुणा 4 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को मजबूत बनने के साथ ही आगे बढ़ने की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, जिससे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरे दिन के मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्व शिक्षा कार्यक्रम के डीपीओ समर बहादुर सिंह द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। खेल के दूसरे व अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4 गुणा 100 रिले दौड़, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट एवं जेबलिंग थ्रो प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन में खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।