पचरुखी: सीएसपी कर्मी से लूट मामले में पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

0
fir

जीबी नगर थाना के चौकी हसन गांव निवासी कर्मी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी सीएसपी कर्मी से साढ़े छह लाख लूट मामले में पीड़ित जीबी नगर थाना के चौकी हसन गांव निवासी इंद्रजीत कुमार यादव ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस को दिये आवेदन में कर्मी ने कहा है कि दीनदयालपुर स्थित सुनील कुमार केसरी के एसबीआई सीएसपी पर कार्य करता हूं. 10 जून को एसबीआई शाखा तरवारा मोड से 6 लाख 90 हजार रुपया उठाकर शाम करीब 4:45 बजे आरबीओ ऑफिस में फार्म जमा करने चला गया था. रुपए को काला बैग के अंदर रखा था. फार्म जमा कर दीनदायालपुर के लिए अपने बाइक से चला था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

करीब छह बजे शाम जैसे ही बड़कागाव चंवर छठी मैया के पास पहुंचा, कि पीछे से लाल रंग की आपाची बाइक सवार दो व्यक्ति आए और मुझे रुकने का इशारा करने लगे. मोबाइल की मांग करने लगे. मैं अपना बाइक रोककर अपना मोबाइल दिखाया तो वे लोग मेरा मोबाइल छीनकर फेंक दिए. बोले कि बैग के अंदर रखा मोबाइल निकालो. इसी बीच मेरे पीठ पर रखे बैग से चैन खोलकर 6 लाख 50 हजार रुपया निकाल लिए. पैसे को एक काला गमछा में बांधकर जीबी नगर की तरफ चल दिए. तब मैं निजामपुर जाकर अपने परिचित कविंद्र सिंह को बताया. थाना प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही बादमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.