परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. इस संबंध में पचलखी में घायल सविता कुमारी पति राजबंशी नोनिया ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. रविवार की शाम अपने घर में बिजली की लाइन जोड़वा रही थी. तभी हमारे सगे पट्टीदार विक्की चौहान पूर्व भूमि विवाद को लेकर 8-10 लोगों के साथ लाठी-डंडा आदि लेकर गाली-गलौज देते हुए मेरे घर में घुस गए और मुझे मारपीट कर घसीटते हुए घर से बाहर निकालने लगे.
यह देख मेरे पति राजवंशी नोनिया, मेरे भाई मुकेश चौहान बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया है. जब हम लोग घायल होकर बेहोश हो गए तो यह सभी लोग घर में घुसकर रखा लगभग 30000 मूल्य की गाहना और नगद 5000 रुपया निकाल लिया और साथ लेकर चले गए. इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.