सिवान: भाजपा भारत को तोड़ती है जबकि कांग्रेस भारत को जोड़ने का काम करती है: डॉ अजय कुमार

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के तर्ज पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजगीर में चिंतन शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें कि संगठन को गतिशील एवं जनता के बीच लोकप्रिय और पुनः स्थापित करने के लिए बहुत सारे सुझावों को अमल में लाने का फैसला किया गया. इसी के मद्देनजर बिहार के प्रत्येक जिले में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने पर्यवेक्षकों को भेज रही है. इसी क्रम में डॉ अजय कुमार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक के तौर पर मंगलवार को सीवान में हुए नवसंकल्प चिंतन शिविर में शामिल हुए तथा जिले के तमाम वरीय और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करके उनकी समस्याओं को सुना तथा संगठन को पुनः ऊर्जावान और शक्तिशाली बनाने के लिए तमाम सुझावों को उन्होंने नोट किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति भारत को तोड़ने की है जबकि कांग्रेस जो है भारत को जोड़ने का काम करती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी दिशा में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काम करना होगा और भारत की जो मौजूदा समस्याएं हैं बेरोजगारी, भूखमरी, गरीबी तथा अन्य जन सरोकार के मुद्दों पर केंद्रित होकर एक लंबी लड़ाई लड़नी होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह ने कहा कि सीवान जिले के चप्पे-चप्पे में कांग्रेस का वजूद है जरूरत सिर्फ इतनी है कि केंद्रीय नेतृत्व उनको हौसला दे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष शिवधारी दूबे, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष एसएम फजले हक, डॉक्टर के एहतेशाम अहमद, सुशील कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा, सैयद आजाद दिलदार हुसैन, जनक महतो, अजीत उपाध्याय, मेराज अहमद, कौशल किशोर, ध्रुवलाल कुशवाहा, विकास तिवारी, शशि भूषण तिवारी, हरिशंकर तिवारी, बच्चा सिंह, पंचदेव राम, नबी रसूल, सरोज भारती प्रमुख रूप से शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में राहुल गांधी के ऊपर केंद्र सरकार द्वारा झूठे मुकदमों को लादकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया