- पुलिस ने आरोपी पैक्स अध्यक्ष को घर से किया गिरफ्तार
- पैक्स अध्यक्ष ने प्रबंधक की मिली भगत से किया है गबन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के दर्जनों उपभोक्ताओं के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक की जमा राशि को गबन करने मामले के नामजद आरोपी को लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जमा राशि के गबन मामले का नामजद आरोपी गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत सिंह बताया जाता है. जिसे पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को ही जेल भेज दिया. बता दें कि गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत सिंह व प्रबंधक रामशरण राय द्वारा दर्जनों उपभोक्ताओं के लाखों की जमा राशि का गबन पूर्व में कर लिया गया. जब उपभोक्ताओं ने पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक से पैसे की मांग शुरू की तो उन्हें डराया-धमकाया जाने लगा. इसके बाद उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की. मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आने पर मामले की जांच शुरू हुई.
जांच में गबन की पुष्टि होने पर 16 अगस्त 2021 को प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के 6 माह बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से 13 मार्च 2022 को उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया. उपभोक्ता आक्रोशित हो कर गोपालपुर पैक्स कार्यालय के पास पहुंच हंगामा शुरू कर दिए. तब लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया और शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया. तब लगभग 4 घंटे हंगामा के बाद ग्रामीण अपने घरों को लौटे. साथ ही जाते-जाते उपभोक्ताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया कि अगर मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई.आखिरकार मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपी पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत सिंह को उसके घर से दबोच कर जेल भेज दिया.