परवेज अख्तर/सीवान-: मध्य विद्यालय मझवलिया में बुधवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं का परिभ्रमण दल पटना के लिए एक दिवसीय दौरे पर रवाना हुआ। बता दें कि विद्यालय के शिक्षा समिति की अध्यक्ष पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव ने एक निजी बस में सवार 45 छात्र-छात्राओं के जत्था को हरी झंडी दिखाकर मंगलमय यात्रा की कामना के साथ रवाना किया। मौके पर प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह ने बताया कि बच्चों को किताबी कीड़ा होने के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल का परिभ्रमण करने से शैक्षणिक, बौद्धिक व मानसिक विकास में गुणात्मक परिवर्द्धन होता है। वहीं छात्र-छात्राओं के चहेते शिक्षक मो यूनुस ने बताया कि पटना के गोलघर, तारामंडल, संजय गांधी जैविक उद्यान, महावीर मंदिर,विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, पटना साहिब स्थित गुरु आदि का अवलोकन करेंगे तथा उसके ऐतिहासिक महत्व को समझेंगे। कई बच्चें पहली बार ऐतिहासिक परिभ्रमण पर अपने अनुभवों की छटा बिखेरने निकले हैं, जो सभी उत्साह से लबरेज दिखें। परिभ्रमण दल के साथ जवाहर सिंह, अरूण कुमार, जीतेंद्र कुमार यादव शिक्षक आदि शामिल थे।
बिहार दर्शन पर छात्रों का दल पटना रवाना
विज्ञापन