परवेज अख्तर/सिवान: अमृत सरोवर योजना के तहत दरौंदा प्रखंड के मड़ासारा पंचायत के मड़ासरा गांव में सरकारी पोखरा का जीर्णोद्धार के लिए बुधवार को शिलान्यास किया गया. इस दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई. जानकारी के अनुसार 1.5 एकड़ में फैली सरोवर को मनरेगा के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है. अमृत सरोवर योजना के तहत करीब 17,51,391 ( सतरह लाख इकावन हजार तीन सौ एकानवे हजार) की लागत से सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुखिया नारायण तिवारी व पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.
वहीं बीडीओ ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना एवं अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत पोखरे के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया. सरकार ऐसे बहुत सारे पोखरों एवं तालाबों की स्थिति सुधार रही है जो वर्षों से उपेक्षित है. पोखरे की खोदाई से न केवल जल संचय होगा, बल्कि इसकी सुंदरता को पर्यटन के रूप में बढ़ावा मिलेगा. मनरेगा के तहत लोगो को रोजगार मिलेगा. पोखरे की खोदाई, इसके ऊपर के हिस्से में इंटरलाकिंग, पौधारोपण जैसे बहुत सारे कार्य कराए जाने हैं.