सीवान में आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

0
dharna
  • कोचिंग से लौटने के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी छात्रा की मौत
  • आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखराव गांव के समीप बुधवार की दोपहर 2:00 बजे कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा अंजली कुमारी को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को बाधित कर आरोपित ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस के आश्वासन के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेजा गया था। घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी नहीं होने से गुरुवार को दिन के 11:00 बजे स्थानीय लोगों में जनाक्रोश भड़क उठा। इसके बाद तकरीबन ढाई सौ की संख्या में पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए लोगों ने मुफस्सिल थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चलें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाय गांव निवासी जितेंद्र राम के 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बुधवार की सुबह अपने घर से कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए निकली थी। जब वह दोपहर 1:30 बजे कोचिंग करके लौट रही थी। इसी दौरान लखराव गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रहे हैं अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। इसके बाद पीड़िता को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतका के चाचा संजीत कुमार ने मुफ्त थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के बाद गुरुवार की सुबह तकरीबन ढाई सौ की संख्या में थाने पहुंचे लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद अंत में मामला शांत कराया गया। वहीं मृतका के परिजनों ने आरोपी नहीं देने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।