परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के जंगविलास गांव में सरकारी जमीन में लगे शीशम पेड़ को अवैध रूप से काटने की शिकायत मिलने के बाद मौके पर मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस दौरान होमगार्ड के जवान की राइफल छीनने का प्रयास किया गया। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए राइफल को सुरक्षित बचा लिया। होमगार्ड के जवान से नोकझोंक को होते देख बीच-बचाव करने गए पीएसआई राहुल भारती के साथ भी हाथापाई की गई।
इस घटना को देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को थाने लाया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस संबंध में गोरेयाकोठी सीओ को शीशम के पेड़ को अवैध रूप से काटे जाने की शिकायत की गई थी। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा हाथापाई करते हुए राइफल छीनने का प्रयास किया गया था। लेकिन, पुलिस की तत्परता से राइफल को सुरक्षित बचा लिया गया। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।