उपद्रवियों से बचाओ और तोड़फोड़ को लेकर जवान की लगाई गई थी ड्यूटी
परवेज अख्तर/सिवान: बीजेपी कार्यालय में उपद्रवियों के द्वारा तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के द्वारा बिहार के तमाम जिला मुख्यालय में स्थित बीजेपी कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का फैसला लिया गया था. जिले के सभी बीजेपी कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर दी गई. जबकि सीवान जिले में स्थित बीजेपी कार्यालय में सुरक्षा भगवान भरोसे रहा. यहां बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया बिहार पुलिस का एक जवान घंटों से आराम फरमाता रहा। इस तस्वीर में देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पूरे भारत में अग्नीपथ योजना को लेकर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ मचा रखा है.
राज्य के तमाम जिले के पुलिस अधिकारी चप्पे-चप्पे पर बीजेपी कार्यालय और रेलवे की सुरक्षा के लिए घेरा बना रखा है. इसी बीच सीवान के बीजेपी कार्यालय में उपद्रव को रोकने के लिए तैनात बिहार पुलिस के अधिकारी गहरी नींद में आराम फरमाता दिख रहा है. इस तस्वीरों से आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए किस प्रकार मुस्तैद है. हालांकि बीजेपी कार्यालय की दूसरी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान को लगाया गया है. जो दूर से ही तक पैनी नजर बनाए रखे है. फिलहाल बिहार पुलिस के अधिकारी का तस्वीर सामने आने के बाद अधिकारियों द्वारा ड्यूटी में गहरी नींद फरमा रहे पुलिस अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.