कहा, जरूरत पड़ी तो उपद्रवियों से करेंगे वसूली
परवेज अख्तर/सिवान: अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर हुए बवाल के बाद पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के RPF डीआईजी रफीक अहमद अंसारी गुरुवार की दोपहर सीवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशनों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया. स्टेशन पर जीआरपी,आरपीएफ और एसएसबी के जवान तैनात नजर आ रहे थे. गौरतलब है कि अग्नीपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पिछले कुछ दिनों में कई बार बंदी का आह्वान कर चुके है. गत 18 जून को बिहार बंद के आह्वान के बाद पर जिला प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से चौकस रही. जिस वजह से जिले में पूरी तरह से माहौल शांतिपूर्ण रहा, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर 24 जून को भारत बंदी का आह्वान के बाद सीवान डीएम-एसपी, रेल प्रशासन से लेकर सभी वरीय अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुये है.
तेरी सारी व्यवस्था को संज्ञान में लेकर जिले के विभिन्न स्टेशनों पर जायजा लेने पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के डीआईजी रफीक अहमद अंसारी ने जवानों के साथ बैठक कर हालातों से निपटने के कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. डीआईजी ने कहा की छात्रों के प्रदर्शन में अराजक तत्व मौजूद थे. 1000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ने पर नुकसान संपत्ति का वसूली भी इन उपद्रवियों से किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है, सूचना तंत्र को चौकन्ना कर दिया गया है.