परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड व जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री जामो थाना क्षेत्र के मेघवार चंवर में बिजली जोड़ने के क्रम में अचानक 11 हजार वोल्ट की बिजली की चपेट आने से बिजली मिस्त्री झुलस गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी विश्वनाथ साह का पुत्र योगेश कुमार साह (30) बड़हरिया चाड़ी फीडर में लाइन शट डाउन करके जोड़ ही रहा था, तब तक अचानक बिजली आ गई. बिजली आने से वह बुरी तरह घायल हो गया. बिजली मिस्त्री योगेश साह के झुलसने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण व परिजनो ने घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया.
जहां घायल योगेश साह को आईसीयू में भर्ती कराया गया है व इलाज चल रहा है. घायल बिजली योगेश साह का दाहिना हाथ व छाती बुरी तरह झुलस गया है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी है. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से घटी है. जब लाइन शट डाउन हो गया था तो फिर लाइन कैसे आ गयी. इसको लेकर तरह-तरह के चर्चाएं हो रही हैं. वहीं ठीक इसी तरह की घटना एक पहले 24 जून को हुई थी. बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं निवासी धर्मदेव साह का पुत्र व बिजली मिस्त्री ललन साह की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हो गयी थी. आज तक बिजली विभाग की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. घायल योगेश साह की हालत भी माली बतायी जा रही है.