परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर निरोग रहने के मंत्र सीखे. सभी ने योगाभ्यास करके स्वस्थ रहने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रखंड के उर्दू प्राइमरी स्कूल, उत्क्रमित हाई स्कूल जुआफर, भीष्मपुर, मिडिल स्कूल सरेयां मकतब, मिडिल स्कूल चोरौली, राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी, राजेंद्र किशोरी फार्मेसी कॉलेज, मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान, आरकेआरएस मघरी, निहारिका शिक्षा संस्थान भगवानपुर हाट सहित विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों ने बच्चों को योगाभ्यास कराया और उन्हें इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया.
योगाभ्यास कर विभिन्न बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं. मौके पर आरके बीएड कॉलेज के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, उत्पल कुमार, के वी विनायक, कौड़िया मठिया में हेडमास्टर कुमारी नीलम, शिक्षक अबुल कलाम आजाद, अनिता कुमारी सिन्हा, अमरुद्दीन, तसौउर हुसैन थे. वहीं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय के नेतृत्व में पंडित के रामपुर में युवाओं ने योगाभ्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला. नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में हुलेसरा व दिलसादपुर में युवाओं को योगाभ्यास कराया गया.