परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के तेलकथू गांव में बुधवार की दोपहर बजे भूमि विवाद में पड़ोसियों द्वारा युवक को कुदाल और दाब से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.तत्पश्चात बांध पर अधमरा कर फेंक दिया. घायल तेलकथू निवासी स्व. नागेंद्र मिश्र का 54 वर्षीय पुत्र अमित मिश्र उर्फ मिंटू है.जब घायल का पुत्र उक्त बगीचा में जामुन के लिए गया तो देखा कि हमारे पिता बेहोशी की हालात में है.उसने हो हल्ला करते हुए घर पहुंचा. उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल की माँ ने बताया कि एक साल पूर्व खेत के डरार को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी हुई थी.
इसमें उनके पड़ोसी जितेंद्र मिश्र, सुशील मिश्र,चंदन मिश्र, राजकुमार समेत आधा दर्जन लोगों ने अमित मिश्र को बेरहमी मार कर अधमरा कर फेंक दिया था. बताया जा रहा है कि सभी लोगों के खिलाफ आज भी माननीय न्यायालय में केश चल रहा है. तब से लेकर अभी तक सभी आरोपित बदला लेने की भावना से हमेशा मारपीट करते रहते है. बुधवार की दोपहर अमित अपने बगीचे के तरफ घूमने गये थे. जैसे ही खेत की तरफ बढ़ते हुए बगीचे के पास पहुंचे. पहले से घात लगाए बैठे आरोपितों ने उन्हें चारों तरफ से पकड़कर कुदाल और दाब से हमला कर दिया. इसके बाद वह जब बुरी तरह से मूर्छित हो गये. उसके बाद उठाकर खेत के बांध पर अधमरा समझ कर फेंक दिया.वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.