मैरवा: चुपचुपवा में राम कथा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा

0

कलश यात्रा में 3100 कुंवारी कन्या और महिला पुरुष रहे शामिल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत के चुपचुपवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप हो रहे राम कथा और महामृत्युंजय जाप को लेकर बुधवार को प्रेम भूषण जी महाराज और राजन जी महाराज के नेतृत्व में हाथी घोड़े और गांजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में 3100 कुवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. कड़ी धूप में भी सैकड़ों महिला और पुरुष हाथों में कलश लेकर चल रही थी. कलश यात्रा के दौरान पूरा इलाका जय श्रीराम के नारे से गुंजमय हो उठा. यात्रा जिस रास्ते से निकल रहा था. वहां का वातावरण भक्तिमय हो जा रहा था. यह कलश यात्रा चुपचुपवा गांव से बभनौली, गुठनी मोड़ के रास्ते होते हुए मैरवा धाम के हरिराम मंदिर स्थित घाट पर पहुंची.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां पर श्रद्धालुओं ने जल भरकर पुनः राम कथा स्थल के लिए रवाना हो गया. यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित हुआ. राजन जी महाराज ने बताया कि रामकथा सुनने से व्यक्ति का शारीरिक शुद्धिकरण होता है. साथ ही समस्त सांसारिक दु:खों से मुक्ति मिलती हैं. जो व्यक्ति जितनी बार राम कथा का श्रवण करेगा उसे उतना ही लाभ प्राप्त होगा. आयोजन कर्ता सुधाकर मिश्रा ने बताया कि 22 जून से 30 जून तक संध्या 5 बजे से 8 बजे तक रामकथा का आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा में सुधाकर मिश्रा, पवन मिश्रा, अभिनाश मिश्रा, संतोष मिश्रा, धनंजय भारती, धनंजय पांडे, शैलेश मिश्रा, दीनानाथ साह, मिथुन राम, विकाश मिश्रा, रवि राम, मजीद मिया, अमीन मिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.