परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दक्षिण क्षेत्र से गुजरने वाली सरयू नदी में पानी का स्तर तो तेजी से घट रहा है और इसके साथ ही कटाव ही तेजी से हो रहा है. दरौली क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप इतना तेजी से कटा हो रहा है कि क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल अभी भी व्याप्त है. स्थानीय लोगों की माने तो इतना उस समय भी नहीं था जब नदी का जलस्तर बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा था और खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था. पर अब जैसे ऐसे पानी का स्तर घट गया है इधर कटाव ज्यादा ही हो रहा है.
कटाव को देखते हुए लोगों का यह भी कहना है कि जल्दी कटाव का रफ़्तार ऐसे ही चलता रहा तो 1 से 2 दिनों में नदी तटबंध तक पहुंच जाएगी. बताया जाता है कि तटबंध से कटाव प्रभावित क्षेत्र की दूरी बहुत दूर है. जिसे देख कर स्थानीय लोगों में हृलचल का माहौल बना स्वभाविक है. लोगों में यह भी चर्चा है कि समय रहते जल्दी इसका कोई निदान नहीं निकाला गया तो बड़ी तबाही भी हो सकती है. लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे है कि ऐसा कटाव पहले कभी भी नहीं हुआ था. वहीं कटाव को देखते हुए सीओ अरविंद कुमार सिंह्र ने कटाव स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि लोगों से कहां कि कोई घबराने की बात नहीं कटाव को रोकने के लिए कार्य जारी है’