बडहरिया: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी जेब से चापाकल गड़वाने का लिया निर्णय, सराहना

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बडहरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के ब्रह्मस्थान व छठ घाट पर लगा सरकारी चापाकल को तीन साल पूर्व में चोरों ने खोलकर चुरा लिया. लेकिन आज तक उस जगह पर न तो सरकारी स्तर व निजी स्तर चापाकल गाड़ा जा सका है.जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. बताया जाता है कि इस चापाकल से क्षेत्र के लोगों के अलावा काफी दूर-दराज के राहगीर यहीं रूककर अपनी प्यास बुझाया करते थे.ग्रामीणों का कहना है कि यह चापाकल ब्रह्मस्थान व छठ पूजा घाट के पास था, जो बिल्कुल अंधेरे में था.ग्रामीणों का कहना है कि तीन साल बीत जाने के बाद भी उक्त स्थान पर पंचायत जनप्रतिनिधियों की पहल पर अब चापाकल नहीं गाड़ा जा सका है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सामाजिक कार्यकर्ता मो उमर ने बताया कि उस चापाकल को सुरक्षित रखने के लिए चारों ओर से नट -बोल्ट लगाकर वेल्डिंग कर दिया गया था. जो लाख प्रयास के बावजूद खुल नहीं सकता था.चोरों ने इसे तोड़कर चुरा लिया. सामाजिक  कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेल व मो उमर ने प्रखंड प्रशासन से फिर सरकारी स्तर चापाकल गड़वाने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने निर्णय लिया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर चापाकल नहीं गाड़ा जाता है तो वे अपने निजी कोष से ही चापाकल लगवायेंगे. ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना की है.