परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोड़र गांव में बुधवार की रात मुहर्रम को ले निकली छोटी चौकी में शामिल लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस घटना में एक इंटर के छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं चौकी में शामिल लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर गिरते-पड़ते भाग कर अपनी जान बचाए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां इलाज के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल में स्थिति गंभीर देख उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। वहीं रात में ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक की शिनाख्त कोड़र के रियाजुद्दीन अंसारी का पुत्र शोएब अख्तर (17) के रूप में हुई। जबकि घायलों में कोड़र के अजमुद्दीन अंसारी का पुत्र शमीर (8), शमशाद आलम का पुत्र शाहिद (7) तथा जलालुद्दीन अंसारी की पुत्री शमा परवीन (12) घायल हो गई। इधर घटना के बाद से आक्रोशितों ने गुरुवार को बसंतपुर-मलमलिया हाइवे को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। मुआवजा मिलने के आश्वासन बाद आक्रोशित शांत हुए और सड़क से जाम को हटाया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब 10.30 में कोड़र गांव से मुहर्रम के जुलूस के पूर्व निकली छोटी चौकी स्टेट हाई वे 73 पर पश्चिम की तरफ मुड़ा गांव की ओर जा रहा था। जब जुलूस कोड़र चौमुखी के पास पहुंचा, तभी पश्चिम की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने जुलूस में शामिल लोगों को रौंद दिया,जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद जुलूस में हाहाकर मच गया। लोगों इधर उधर भागने लगे। तीनों घायलों को बसंतपुर पीएचसी में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिवान से शाहिद और शमा परवीन की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। वहीं पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले मृतक के दरवाजे पर पूरी रात कैंप करती रही।
गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बसंतपुर-सिवान स्टेट हाई वे 73 जाम कर नारेबाजी की तथा आगजनी किया। थानाध्यक्ष उदय कुमार, बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मालती कुमारी, भगवानपुर के बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ युगेश दास मौके पर पहुंच सबको समझा-बुझाकर जाम हटाया तथा परिजन को हर संभव मुआवजा देने की बात कही। वहीं मुखिया रमावती देवी के प्रतिनिधि पवन सिंह ने अपने निजी कोषसे पीड़ित परिवार को रुपये प्रदान करने को कहा।