दरौंदा: बिजली चोरी कर जलाने वाले पांच उपभोक्ता पर बिजली विभाग ने लगाया जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में विद्युत विभाग के तरफ से टीम गठित कर विशेष जांच अभियान चलाकर चोरी की बिजली जला रहे उपभोक्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के आदेशा अनुसार यह छापेमारी की गई है. बता दें कि चोरी की बिजली जला रहे पांच उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाते हुए विभागीय कार्रवाई भी की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी की बिजली जला रहे सहदौली गांव निवासी रामप्रकाश मिश्रा के लड़के कन्हैया मिश्रा पर चौतीस हजार छः सौ सैंतालीस रुपया एवं नंदकिशोर मिश्रा के लड़के के लड़का ओमप्रकाश मिश्रा पर तेइस हजार छह सौ तिरासी हजार रुपया, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के लड़के आलोक शंकर मिश्रा पर चालीस हजार अठारह रुपया, जपत मिश्रा के लड़के अशोक कुमार मिश्रा पर इकतालीस हजार पांच सौ पचास रुपए एवं तारकनाथ मिश्रा के लड़के सुदिश मिश्रा पर चौतीस हजार छह सौ सैंतालीस रुपया का जुर्माना के साथ पांचों उपभोक्ताओं पर दरौंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

कनीय बिधुत अभियंता मोहनी सिंह ने बताया कि चोरी की बिजली जलाते हुए कोई भी उपभोक्ता पकड़ा जाता है. या 1 वर्ष अधिक दिनों तक बिजली बिल बाकी रहता है तो ऐसे लोगों का बिजली कनेक्शन काटकर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. जांच टीम में मुख्य रूप से बलिराम सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव, राजू कुमार पांडेय, प्रिंस कुमार सिंह, संवेदक कामगार के अलावे अन्य कर्मचारी एवं पुलिस बल शामिल रही.