विधायल अमरजीत कुशवाहा सहित माले नेताओ ने निकाला मार्च, सीओ और बीडीओ के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में भाकपा माले नेताओ ने राशन व राशन कार्ड में कटौती, आवास योजना में कमीशन, मनरेगा व बिजली बिल में धांधली व गरीबो को उजाड़ने के खिलाफ तथा रिक्त पदों पर बहाली, अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर शुक्रवार को मार्च निकाला.यह मार्च माले कार्यालय से होते हुए प्रखंड मुख्यालय में जाकर सभा ने तब्दील हो गया. विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया.विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है.तब से महंगाई सहित घूसखोरी चरम सीमा पर है.गरीब किसान और मजदूर को मोदी सरकार के कार्यकाल में शोषण किया जा रहा है.
जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा.आवास योजना में नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्रो में कर्मी एक एक आवास पर 20 हजार से 30 हजार कमीशन मांग रहे है.और बिजली विभाग के कर्मी सहित पदधिकारी बिजली बिल में धांधली कर लोगो का शोषण करने में लगें है.पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति ने कहा कि बीडीओ और सीओ की मनमानी रवैये से आम लोग काफी परेशान है.दाखिल खारिज, लगान रशीद तथा आरटीपीएस कार्यालय में कर्मियों की मनमानी चरम सीमा पर है. माले नेता जिशु अंसारी ने कहा कि अग्निपथ योजना लाकर केंद्र सरकार युवाओ के साथ छल कर रहा है.चार साल की नौकरी के बाद युवाओ की जिंदगी बर्बाद करना चाहती है मोदी सरकार. यह योजना सरकार को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए. प्रदर्शन में पूर्व जिला परिषद उपेंद्र साह, सतेंद्र चौहान, शंकर कुमार, प्रभु जी बरनवाल समेत सैकड़ो माले कार्यकर्ता मौजूद थे.