परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के शंभोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नल जल योजना में मानक के विपरीत हो रहे कार्य के खिलाफ कार्य कराने वाली एजेंसी वार्ड समिति ही नाराज दिखी। वार्ड समिति के अध्यक्ष चंदा देवी ने बताया कि बीडीओ द्वारा अपने चहेते ठेकेदार को यह कार्य सौंपा गया है। यहां पर सारे कार्य मानक के विपरीत हो रहे हैं। ना तो पाइप की गुणवत्ता ठीक है और ना ही तीन फीट नीचे पाइप लगाया जा रहा है। जब बुधवार को इस कार्य रोक दिया गया तो स्वयं बीडीओ ने आकर कार्य चालू करा दिया, जिससे गुरुवार को फिर एक बार लोग आक्रोशित हो गए है एवं प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ कहा जाता है कि वार्ड समिति ही सबकुछ है, पीछे से इस समितियों को गौण कर दिया जाता है। स्थानीय मुखिया वीरबहादुर साह ने बताया कि सब कुछ ठीक है। कनीय अभियंता को बुलाया गया है, कार्य मानक के अनुसार हो रहा है। जब वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष चंपा देवी, समिति सचिव सुरेंद्र महतो ग्रामीण गणेश महतो, माधो बैठा, केश्वर बैठा, सुनीता देवी,शैलेश कुमार, फुलथरा देवी इत्यादि लोग न केवल आक्रोशित थे, बल्कि बीडीओ के खिलाफ नारे भी लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि हमलोग मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।
नल जल योजना में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन