गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को आरपीएफ जवानों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। स्टेशन परिसर और आरपीएफ बैरक के पास पौधरोपण किया गया।
विज्ञापन
इस दौरान आरपीएफ उपनिरीक्षक अबू फरहान गफ्फार ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। यदि पृथ्वी पर पौधे नहीं रहेंगे तो मानव जीवन खत्म हो जायेगा। पर्यावरण व विकास के लिए पौधरोपण आवश्यक है। अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित रहे। मौके पर सहायक उप निरीक्षक आनंद मोहन सिंह व एडवर्ड सुरीन के अलावा आरपीएफ जवान मौजूद थे।