सिवान: सिधवलिया स्टेशन पर आगजनी कर कोच जलाने के मुख्य आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

0
  • 16 जून को अग्निवीर योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान स्टेशन पर खड़ी 15080 ट्रेन के कोच में लगाई थी आग
  • सीवान एवं थावे आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर किया गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: 16 जून को अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे छात्रों एवं प्रदर्शनकारियों द्वारा गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्टेशन पर खड़ी ट्रेन 15080 के कोच में आग लगाकर खाक कर देने के मुख्य आरोपी पप्पू कुमार सिंह उर्फ रवि रंजन को आरपीएफ ने जीआरपी के सहयोग से शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है.सीवान के आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ सीवान,थावे, जीआरपी थावे एवं जीआरपी सीवान की संयुक्त टीम ने गोपालगंज के मोहम्मदपुर गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि 16 जून को अग्निवीर/टिओडी योजना के खिलाफ सेना अभ्यर्थियों एवं उपद्रवियों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15080 के कोच नम्बर-073499 एनई (डी-5)में आग लगा कर कोच को खाक कर दिया गया जिसके कारण उक्त कोच जल गया. उक्त घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक सिधवलिया प्रभाशंकर प्रसाद दीपक की शिकायत पर 100 से 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध राजकीय रेलवे पुलिस थाना थावे पर कांड संख्या. 109/22 अंतर्गत धारा 147,148, 149,353, 436 IPC व 151,152 रेल अधिनियम दिनांक 16.06.22 तथा आरपीएफ/ पोस्ट/थावे जं. पर मु.अ.सं. 34/22 अंतर्गत धारा 145,146, 147,153, 174 रेल अधिनियम दिनांक 19.06.22 पंजीकृत किया गया था.

मामले का अनुसंधान कर रहे थावे के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव ने मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी एवं सूत्रधार गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट निवासी भृगुनाथ सिंह के 24 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार सिंह उर्फ रवि रंजन की पहचान किया. उसके बाद आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम मोहम्मदपुर थाने के सुपौली पंचायत भवन के सामने से शुक्रवार की शाम में पप्पू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त कोच में आग लगाने की बात को स्वीकार किया स्वीकार किया है. जीआरपी थावे ने गिरफ्तार आरोपी को अपने मामले में रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के समय शनिवार को प्रस्तुत किया.

आरपीएफ ने भी उक्त अभियुक्त को रिमांड हेतु उसी न्यायालय में आवेदन किया है. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद के निर्देशन में तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डाँ. अभिषेक व सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन के कुशल पर्यवेक्षण में थावें जं. का भी प्रभार देख रहे सीवान के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. छापेमारी में सीवान के उप निरीक्षक अबु फरहान गफ़्फ़ार,उप निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पाण्डेय व कान्स आबिद अली तथा जीआरपी थानाध्यक्ष सीवान सुधीर कुमार सिंह ,जीआरपी थानाध्यक्ष थावे श्री जय विष्णु राम व स.उ.नि. नागेंद्र पासवान तथा स्थानीय पुलिस थाना सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा सहयोग किया गया.