राजद सुप्रीमो लालू यादव घायल, पटना में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिरे; शरीर में आई गंभीर चोट

0

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को घायल हो गए। राजधानी पटना में राबड़ी आवास पर सीढ़ी से उतरने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया। इससे वह गिर गए। आननफानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लालू के कंधे और कमर में भी गहरी चोट आई है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं बताई है। कहा गया कि दायें कंधे में माइनर फ्रैक्चर है। घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस समय वह 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। रविवार को लालू प्रसाद दोमंजिले सरकारी आवास की सीढ़ियों से उतर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उनका पैर फिसल गया, जिसके कारण वह गिर गए। घटना के बाद तुरंत स्वजनों द्वारा उनको पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच में उनके कंधे और कमर में गहरी चोट आने की बात कही जा रही है। कहा गया कि दायें कंधे में माइनर फ्रैक्चर है। लालू को डाक्टरों ने घर वापस भेज दिया है। उन्हें चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है। लालू को चोट लगने की खबर लगते ही समर्थक चिंतित हो गए हैं। पटना के राबड़ी आवास पर हाल-खबर लेने के लिए राजद के नेता भी जुटने लगे हैं। हालांकि लालू को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।