- सेन्ट्रिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा
- छज्जा बनाने के दौरान उसके क्षमता का आंकलन करने में हुई थी मिस्त्री से चूक
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दरैली मठिया पंचायत स्थित टरवां परसिया गांव में अर्धनिर्मित मकान में बने छज्जा का सेन्ट्रिंग खोलने के दौरान अचानक गिरे छज्जा से दबकर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई.मृतक की पहचान टरवा परसिया गांव के ही मलन गोड़ का 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन गोड़़ बताया जाता है.जानकारी के अनुसार राजमिस्त्री अपने पड़ोसी में रामाशंकर गोंड़ का मकान निर्माण का कार्य कर रहा था तथा इसी दौरान क्षमता का आंकलन किए बगैर घर में सेन्ट्रिंग के सहारे छज्जा को ढलवां दिया गया था.
छज्जा ढलवाने के दस दिन बाद जब राजमिस्त्री उस छज्जे में लगे सेन्ट्रिंग के सहारे को आधा ही खोला था तब तक छज्जा के साथ साथ राजमिस्त्री भी गिर पड़ा.वजनदार छज्जा के चपेट में आते ही राजमिस्त्री दबकर बुरी तरह से जख्मी हो गया.मिस्त्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन में दरौली पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.राजमिस्त्री अपने पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था जिसमें दो बड़े भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है.मिस्त्री के असमय मृत्यु से परिजनों को गहरा सदमा लगा है.इस घटना से माता रामा देवी सहित अन्य सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.