मुहर्रम के मौके पर स्टॉल लगाकर लोगों ने आखडा में आए प्यासे को पानी पिलाया

0
mhuram

सिवान : मोहर्रम के दसवीं तारीख को आज आपसी सद्भाव देखने को बहुत मिला कहीं स्टॉल लगाकर लोगों ने आखड़ा में आए प्यासे को पानी पिलाया तो कहीं उनके साथ मिलजुलकर आखड़े में शामिल होकर उनको मुबारकबाद दी मोहर्रम में कर्बला में शहीद हसन और हुसैन को याद किया जाता हैaakhda in muharam जिनकी मातम के तौर पर यह जुलूस निकालकर उस दिन को याद किया जाता है आज जुलूस में हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे मुख्य रूप से जुलूस तिरबिरवां सादुल्लापुर मठिया जंगलिया छपिया चौराव हजियापुर दरगाह इन जगहों से काफी तादाद में या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए शहर में हर गली हर कोने तक पहुंचे एक और चीज देखने को मिला लोगों में काफी उत्साह थाaakhda in muhrram हरे रंग के कपड़े अपने बदन में टी-शर्ट बनाकर पहने हुए दिखे जिस टीशर्ट पर या अली या हुसैन हिंदुस्तान ज़िंदाबाद लिखा हुआ था या अली या हुसैन नारों को सैकड़ों लोगों नारे लगाते हुए जुलूस में शामिल हुए आपसी भाईचारा का यह त्यौहार मोहर्रम की दसवीं तारीख को खत्म हो गया हर गली हर मोहल्ले से ताजिया सीपर बनाकर निकाला गया था अपना अपना उपस्तिथि दर्ज कराया गया !indian flag in muhram

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali