परवेज अख्तर/सिवान: अग्नीपथ स्कीम के खिलाफ 16 जून को उपद्रवियों ने मालगोदाम पर खड़ी इंजन नंबर 33016 लुधियाना एन आर के चालक केविन में आग लगा दिया था। इस मामले में सरकार बनाम 1000 प्रदर्शनकारी के खिलाफ रेलवे प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडे, उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल कुमार प्रिय रंजन, कांस्टेबल विजय कुमार यादव तथा थानाध्यक्ष जीआरपी सीवान साथ स्टॉफ के उपरोक्त मामले के जांच क्रम में वांछित अज्ञात 05 प्रदर्शनकारियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
सीवान सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी स्व.उपेंद्र गोस्वामी के 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार,आसांव थाना क्षेत्र के करमवल गांव निवासी भुवर राजभर के 19 वर्षीय पुत्र भीम कुमार,हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहास गांव निवासी रामनिवास सिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सहचानी गांव निवासी मनोज शाह का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर सरसर गांव निवासी सुनील प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। वहीं सिवान रेलवे प्रशासन तेज प्रदर्शनकारियों की खोजबीन करने में जुटी हुई है।
इस संबंध में सीवान रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डॉ अभिषेक के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.06.22 को बिना कोई पूर्व सूचना के सीवान स्टेशन यार्ड स्थित गेट संख्या 91 स्पेशल पर समय करीब 9:40 बजे लगभग 1000 की संख्या में छात्रों के भीड़ अचानक आ गई और अग्निपथ नियम के विरोध में रेल परिचालन बाधित करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर केंद्र सरकार विरोधी नारा लगाते हुए टायर एवं लकड़ी जलाकर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस पहुंची परंतु समझाने बुझाने के बावजूद भी यह लोग नहीं समझे बल्कि धीरे-धीरे प्रदर्शन उग्र होता चला गया। इसी बीच मालगोदाम पर खड़ी इंजन नंबर 33016 लुधियाना एन आर के चालक केविन में खिड़की से प्रदर्शनकारियों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ फेक दिए जाने के कारण चालक सीट जल गई।