महाराजगंज: दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक की हुई जांच, कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना

0
nirikshan

ईओ के नेतृत्व में चला जांच अभियान, लोगों को दी गई चेतावनी

परवेज अख्तर/सिवान: एक जुलाई से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने के बाद भी महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है। इसे देखते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के शहीद स्मारक चौक, पुरानी बाजार, नखास चौक, मोहन बाजार, राजेंद्र चौक, बाटा मोड़, नया बाजार, सब्जी मंडी सहित दर्जनों दुकानों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ, जिसे जब्त करते हुए सभी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही शहर के सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दूसरी बार दुकान से प्लास्टिक बरामद हुआ तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसको देखते हुए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद सभी लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किसी को भी नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि सब्जी के लिए बाजार में जाते हैं तो कपड़े का थैला जरूर लेकर जाएं ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर के सभी बाजारों में लगातार छापेमारी की जाएगी और सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले व उपयोग करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।