गुठनी: महंगाई रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह फेल: माले

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के गुठनी चौराहा स्थित माले कार्यालय पर बुधवार को भाकपा माले का 13 वॉ प्रखण्ड सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता माले विधायक सत्यदेव राम ने किया.उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार रोजगार गारंटी योजना लागू करने में पूरी तरह असफल साबित हुई.देश मे बढ़ते सामंतवाद,साम्प्रदायिकता तथा फासीवादी हमलो के खिलाफ संघर्ष के लिए पार्टी को और मजबूत किया जाएगा.विधायक श्रीराम ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाया कि युवाओं को उच्च शिक्षा,रोजगार, स्वास्थ,सड़क,सुरक्षा देने में फिसड्डी साबित हुयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा की राज्य में अपराध,लूट,हत्या,अपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है जिसमे राज्य सरकार आम लोगो को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा की भाकपा- माले ही गरीबों की असली पार्टी है. समय पर भाकपा माले ही गरीबो की आवाज उठती रही है जिस तरह गरीबो पर आज राज्य सरकार बुलडोजर चला रही है.इसके विरोध में भाकपा-माले सड़क से लेकर सदन तक लड़ती रहेगी और इन ताकतों के खिलाफ लड़ने की लिए भाकपा-माले को मजबूत करने की जरूरत है. इस सम्मेलन में जिला सचिव हँसनाथ राम, रविंद्र पासवान, शेषनाथ राम, सुरेश राम, नवमीलाल मांझी, रामजी यादव, अंगद पटेल, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.